झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जे०एस०एल०पी०एस) में एस०एम्०आई०बी० एवं सोशल डेवलपमेंट के सहयोग से उमंग को प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पी०सी०आई) द्वारा झारखंड राज्य में लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जे.एस.एल.पी.एस. द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों (एस०एच०जी) से जुड़ी महिलाओं को सक्षम बनाना है ताकि एक अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके और किशोरियों को उनकी आकांक्षाओं और जीवन विकल्पों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके | परियोजना में किशोरियों की माता/ दादी अथवा अन्य रिश्तेदार को किशोरी के हित में परिवार एवं समुदाय स्तर पर चर्चा एवं निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाया जाता है, ताकि वें अपनी बेटियों के जीवन में उमंग भर सकें | समूह में सीखी गई बातों को लड़कियों के साथ सांझा करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाता हैं जिससे कि सशक्तिकरण का अंतर-पीढ़ी हस्तांतरण हो सके। महिलाएं स्वयं, परिवार और समाज के स्तर पर इन मुद्दों पर वर्षो से चली आ रही प्रथाओं में बदलाव लाने में सभी को प्रोत्साहित करेगी |

Umang
Umang about

इस कार्यक्रम के द्वारा हम ये भी उम्मीद करते है की झारखण्ड में बाल विवाह के व्यापकता में कमी आएगी | उमंग कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक महीने अलग- अलग गतिविधियों (खेल,कहानी,नाटक) की मदद से सक्रिय महिला समूह की बैठकों का आयोजन करेगी | जिससे समूह में जुड़ी सभी सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी ताकि वे घर और गाँव में अपनी लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद करने के साथ-साथ आगे पढ़ने या कुछ हुनर सीखने के लिए भी प्रेरित करेंगी, जिससे कि वो अपने पैरों पर खड़े हो सके और अपनी ज़िंदगी के निर्णय स्वयं अपनी मर्जी से सोच विचार करके ले सकें। | इसके अतिरिक्त उमंग परियोजना के अन्तर्गत समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवेल फेडरेशन के लिए मार्गदर्शिका तैयार करना , सक्रिय महिलाओं एवं सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों का क्षमतावर्धन, ग्राम संगठन और क्लस्टर लेवेल फेडरेशन के नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, एवं किशोरी- कॉर्नर का निर्माण करना है |

© JSLPS.
Design & Develop by JSLPS